रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पटना रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट की वाई-फाई सेवा शुरू की । श्री प्रभु ने रेल भवन, नयी दिल्ली से रिमोट के जरिए पटना रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट की वाई-फाई सेवा की शुरूआत की। रेल मंत्री ने इसके साथ ही रांची और विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के लिए भी वाई-फाई सेवा शुरु की। यात्रियों को इन रेलवे स्टेशनों पर यह सेवा 20 मिनट तक निशुल्क उपलब्ध होगी । इसके बाद इस सेवा का इस्तेमाल करने पर मामूली शुल्क लगेगा । Patna-Junction

 
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद रजक ने बताया कि पटना स्टेशन पर वाई-फाई सेवा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी । उन्होंने बताया कि रेल-टेल ने इस परियोजना को पूरा किया है । पटना रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सेवा शुरु करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर श्री प्रभु रेल यात्रियों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने का निरन्तर प्रयास कर रहे हैं । आज पटना समेत तीन स्टेशन पर वाई-फाई सेवा शुरु की गयी है तथा उम्मीद है जल्द ही कई और स्टेशन इस सेवा से आच्छादित कर दिये जायेंगे । उन्होंने कहा कि पटना स्टेशन पर वाई-फाई सेवा शुरु हो जाने से यात्रियों को बड़ी सहूलियत होगी । इस मौके पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ए के मित्तल एवं रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427