बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनैतिक शोध संस्थान को वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 56 लाख रुपये आवंटित किया है.

कुल : 56 लाख रुपये में उसे वेतन-भत्ता पर 45.19 लाख रुपये खर्छ करना है जबकि सेमिनार पर : 1.66 लाख रुपये खर्च करना है. बाकि राशि अन्य कार्यों के लिए आवंटित की गयी है.

इसी प्रकार अरबी-फारसी शोध संस्थान, पटना को कुल : 15.26 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इसमें वेतन-भत्ता पर : 11.69 लाख। सेमिनार पर : 33 हजार खर्च किया जाना है.
जबकि प्राकृत जैन शास्त्र और अहिंसा शोध संस्थान को कुल : 28.47 लाख रुपये दिये गये हैं जिसमें वेतन-भत्ता पर : 23.99 लाख. सेमिनार पर : 50 हजार खर्च किया जाना है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464