एक दूसरे के आईपीएस अफसरों के बीच गलाकाट प्रतियोगिता के बाद आखिर कार बिहार के रहने वाले जावेद अहमद उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बन गये हैं.

जावेद अहमद बिहार के रहने वाले हैं
जावेद अहमद बिहार के रहने वाले हैं

यह पद  जगमोहन यादव के रिटायर हो जाने के बाद खाली हुआ था. अगले साल विधानसभा चुनाव और दंगों से प्रभावित उत्तर प्रदेश का डीजी पद जावेद के लिए एक गंभीर चुनौती जैसा है.

जावेद इससे पहले डायरेक्टर जनरल रेलवे के पद पर तैनात थे. वह 1984 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अफसर हैं. जावेद सेंट्रल डिपुटेशन के दौरान सीबीआई के ज्वाइंट डायेर्कटर के पद भी काम कर चुके हैं.

जावेद अहमद इस पद पर 2020 तक काम करेंगे. जावेद का प्रोमोशन 2015 में ही डीजी रैंक पर हुआ था.

बताया जाता है कि जगमोहन यादव के रिटायर होने के बाद राज्य के आईपीएस अफसरों में इस पद के लिए जबर्दस्त लाबी की गयी थी.

इस खेल में कई धुरंधर आईपीएस शामिल थे. इतना ही नहीं इस पद के लिए जाति धर्म से ले कर अखिलेश यादव के प्रति वफादारी जैसे तमाम मुद्दों को उछाला गया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464