मध्य प्रदेश सरकार ने एक बहुप्रतीक्षित निर्णय लेते हुए जिला एंव सत्र न्यायधीश के 52 और सिविल जज के 86 पदों के सृजन के फैसले को अमली रूप दे दिया है. यह फैसला मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिया गया.
इस प्रकार कुल जजों के 138 नये पद बनाये गये हैं. इस प्रकार जजों की सहायता के लिए अन्य पदों का सृजन भी किया गाया है. इनकी कुल संख्या 468 होगी.
कैबिनेट के फैसले के अनुसार इन में से 43 पद वर्ष 2012-13 में जबकि 43 पद 2013-14 मे सृजित किये जायेंगे.