पटना.
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार का जदयू और डीएमके विरोध करेगा. दोनों पार्टियां गैर एनडीए के साझा उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगी. शुक्रवार को डीएमके सांसद कनीमोझी पटना आयीं और जदयू अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. समझा जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान आगामी जुलाइ महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के साझा उम्मीदवार पर भी चर्चा हुई. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी जो कनीमोझी के साथ पटना आये थे, ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के विरोध करने की पुष्टि की.
तीन जून को चेन्नई जायेंगे नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन मई को चेन्नइ जायेंगे. वहां डीएमके प्रमुख के करुणानिधि की 94 वां जन्म दिवस समारोह में शामिल होंगे. डीएमके सांसद और करुणानिधि की पुत्री कनीमोझी शुक्रवार को पटना आकर नीतीश कुमार को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का न्योता दिया. डीएमके के इस निमंत्रण को मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया. वे तीन जून को चेन्नइ जायेंगे. चेन्नई में इस दिन बड़ी रैली आयोजित की गयी है. करुणानिधि के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित इस रैली में शामिल होने के लिए तमिलनाडू विधानसभा में विरोधी दल के नेता एम स्टालिन ने दूरभाष पर नीतीश कुमार से अनुरोध किया. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कनीमोझी ने कहा कि वह अपने पिता करुणानिधि के 94 वे वां जन्म दिन के मौके पर चेन्नइ में आयोजित एक बड़ी रैली में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करने आयी थी.