जदयू के कद्दावर नेता नेता उदय नारायण चौधरी अपनी ही पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट व मुख्यमंत्री के खिलाफ लगातर हमला बोलते रहे हैं. इस बार उन्होंने शराबबंदी कानून के मिसयूज पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष और जेडीयू के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस शराबबंदी के बहाने गरीबों को परेशान कर रही है. उन्होंने दावा कि कि शराबबांदी अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये लोगों में 74 प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग हैं.
चौधरी ने नीतीश कुमार से अपील की है कि एक बार फिर से शराबबंदी अभियान की खामियों पर ध्यान दें ताकि इससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
गौरतलब है कि उदय नारायण चौधरी जदयू का बड़ा दलित चेहरा हैं. उन्होंने इससे पहले आरक्षण के मुद्दे पर भी नीतीश सरकार पर हमला बोल चुके हैं. इतना ही नहीं चौधरी पिछले दिनों लालू प्रसाद को चारा घोटाला में दोषी ठहराये जाने पर भी सवाल उठा चुके हैं.