सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के कुटुम्बा (सु) से पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव ललन राम को गिरफ्तारी के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया गया है । जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने श्री राम को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है । श्री राम पार्टी के प्रदेश महासचिव के पद पर थे ।
श्री राम दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शराब का सेवन करते हुए दिखे थे । शराब के नशे में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के फैसले को गलत ठहराया था । श्री राम औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा क्षेत्र से वर्ष 2010-15 में विधायक रहे । इससे पूर्व आज श्री राम को औरंगाबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया । श्री राम के खिलाफ जिले के अम्बा थाना में उत्पाद एवं मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कराया गया है । उल्लेखनीय है कि जदयू की विधान पार्षद मनोरमा देवी के गया जिले के एपी कॉलनी स्थित घर पर शराब की बरामदगी होने के बाद उन्हें भी पार्टी से निलंबित कर दिया गया था ।