सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड की आज हुयी बैठक में होने वाले लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार की गयी।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर लगभग तीन घंटे तक बैठक हुयी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आर.सी.पी. सिंह भी उपस्थित थे। बैठक में पार्टी के राजपूत समाज से जुड़े अधिकांश वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
बैठक में नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को सलाह दी कि सवर्ण समाज के वोटरों को अबतक भारतीय जनता पार्टी का मतदाता माना जाता है और ऐसे में इस समाज को जदयू के खेमे में लाने का प्रयास किया जाना चाहिए। इसके लिए यह जरूरी है कि सवर्ण समाज को लोकसभा के चुनाव में अधिक से अधिक भागीदार बनाया जाये ताकि इस समाज में भी पार्टी के प्रति विश्वास बहाल हो सके।