जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के महासचिव की नेमप्लेट लगी गाड़ी से 48 बोतल शराब बरामद किये जाने की खबर से पुलिस और राजनीतिक गलिारे में अफरातफरी फैल गयी है.
मंगलवार की दोपहर कोडरमा से पटना आते समय चितरकोली स्थित चेक पोस्ट पर उत्पाद वि भाग एवं पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान (कार पर लगे डिस्प्ले बोर्ड के मुताबिक संभवत: पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के प्रदेश महासचिव की गाड़ी से शराब पकड़ी गयी. इसके साथ उमेश महतो, अविनाश और मुकेश नामक युवक को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि यह गाड़ी जद यू नेता की है या नहीं.
उधर मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि जद यू नेता ने गाड़ी बेच दी है और उस पर लगे नेम प्लेट का नजायज फायदा उठाया जा रहा था. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. इंडिका ब्रांड की इस कार का नंबर है बीआर 01बीबी-0356.