मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे जदयू के सांसद शरद यादव को उनकी पार्टी ने ही निशाने पर ले लिया है. जदयू के प्रवक्‍ता ने उनपर हमला बोलते हुए कहा कि अगर शरद यादव, नीतीश कुमार को चुनौती देना चाहते हैं, तो बेहतर होता कि बिहार आकर चुनौती देते.

नौकरशाही डेस्‍क

जदयू प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार उनके लिए चुनौती हैं तो फिर सम्मलेन दिल्ली में क्यों कर रहे हैं ? उन्‍होंने पूछा कि शरद यादव के लिए भ्रष्टाचार शिष्टाचार कैसे बन गया ? वहीं, जदयू के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता के सी त्‍यागी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए सम्‍मेलन में शरद, नीतीश को ही चुनेंगे.

उल्‍लेखनीय है कि  नीतीश कुमार के एनडीए में जाने और महागठबंधन तोड़ने के फैसले से नाराज चल रहे शरद यादव ने दिल्ली में 17 अगस्त को साम्प्रदायिकता विरोध सेमिनार करने का एलान किया था, जिस पर उनकी पार्टी के प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने उनपर हमला बोला.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464