सुशील मोदी ने जहां आरोप लगाया है कि राजद के दबाव में राजद नेता शहाबुद्दीन को जेल में आतिथ्य सत्कार मिल रहा है वहीं जद यू प्रवक्ता संजय सिंह ने पलटवार कर कहा है कि मोदी शहाबुद्दीन फोबिया से ग्रसित हैं जिनका इलाज डाक्टरों के पास नहीं है.
भाजपा नेता सुशील मोदी ने पूछा है कि जेल से शहाबुद्दीन की तस्वीर वॉयरल होने के बाद क्या राज्य सरकार उन्हें तिहाड़ जेल भेजने की प्रक्रिया तेज रेगी?
जबकि संजय सिंह ने पलटवार कर कहा है कि बिहार भाजपा में 64 फीसद विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं।
भाजपा वाकई पार्टी विथ डिफरेंस है, क्योंकि दागियों और दूसरी पार्टी से निकाले गए दागियों को पार्टी में शामिल करने में यह सबसे आगे है। संजय ने कहा है कि श्री नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नही करते है , जो राजनैतिक रुप से और समाजिक रुप से जो सही होता है वही फैसला लेते है ।