बिहार में सीवान जिले की एक सत्र अदालत ने हत्या के मामले में आज जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की जमानत याचिका खारिज कर दी।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) सुभाष प्रसाद ने यहां मामले में सुनवाई करने के बाद विधायक श्री कुशवाहा को जमानत की सुविधा देने से इंकार कर दिया। जदयू विधायक इस समय जेल में बंद है। इससे पूर्व विधायक श्री कुशवाहा ने पटना उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान विधायक को आत्मसमर्पण करने के बाद नियमित जमानत याचिका दाखिल करने काे कहा था। अदालत के आदेश पर करीब एक माह पूर्व विधायक ने आत्मसमर्पण करते हुए नियमित याचिका दाखिल की थी। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत पर आज फैसला सुनाया है। उल्लेखनीय है कि जून 1997 में सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र निवासी शिवाजी दुबे नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इसी मामले में विधायक को नामजद अभियुक्त बनाया गया थी।