बिहार में एक निर्माण क्षेत्र की कंपनी से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय के खिलाफ राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाने में आज एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अखिलेश जायसवाल ने बताया कि विधायक श्री पांडेय ने उनसे 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी राशि नहीं दे पाने की असमर्थतता जताने पर विधायक लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में शास्त्रीनगर थाने में श्री पांडेय के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वहीं, जदयू विधायक श्री पांडेय ने उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों को सिरे खारिज करते हुये कहा कि उन्होंने श्री जायसवाल से कभी भी रंगदारी की मांग नहीं की है और यह मामला पूरी तरह से फर्जी है। इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। यदि जांच में आरोप सही पाये गये तो विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।