कई दिनों से जारी सत्ता संघर्ष के बीच आज जद यू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में 130 विधायकों की सूची राजभवन को सौंप दी गयी.
जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह,कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता जितेन्द्र नाथ सिंह राजभवन पहुंचे और विधायकों की सूची सौंपी.
बिहार में कुल 243 सदस्यीय असेम्बली में फिलहाल 133 सदस्य हैं. ऐसे में सरकार गठन के लिए नीतीश कुमार को 117 सदस्यों की हिमायत चाहिए.
समर्थन का पत्र सौंपने के बाद राजभवन से बाहर निकले जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि 130 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंप दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि गवर्नर से मिलने का समय मांगा गया है.
गर्वनर केसरी नात त्रिपाठी फिलहाल कोलकाता में हैं और वह सोमवार को पटना आ रहे हैं.
इस बीच, मांझी समर्थक मंत्री विनय बिहारी का कहना है कि मांझी के पास बहुमत है। उन्होंने दावा किया शनिवार को विधायक दल की बैठक में शामिल हुए कई विधायक भी उनके संपर्क में हैं.