जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राज्यसभा सांसद और नेता अली अनवर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को को मिले मंत्रालय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें तन ढ़कने वाला मंत्रालय मिला है. अनवर के इस बयान पर भाजपा भड़क गयी है.alianwar_146787296089_650x425_070716120119

 

एक चैनल से बातचीत के दौरान अली अनवर ने कहा कि स्मृति ईरानी को खराब विभाग नहीं मिला है, उन्हें तन ढ़कने वाला विभाग मिला है. हालांकि स्मृति पर दिये बयान पर विवाद के बाद जदयू नेता अली अनवर की ओर से सफाई आ गयी है.

 

अनवर ने कहा ‘मैंने सिर्फ इतना कहा था कि अच्छा मंत्रालय मिला और वो लोगों का तन ढ़कने का काम कर सकती हैं. अापको बता दें कि हाल में हुए कैबिनेट फेरबदल में स्मृति ईरानी से मानव संसाधन विकास मंत्रालय वापस लेकर उन्हें कपड़ा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि यह स्मृति ईरानी के लिए किया गया घटिया कमेंट है. नीतीश कुमार के मन में महिलाओं के प्रति जरा भी सम्मान है तो अली अनवर को हटाएं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464