आर जेड़ी ने अपने सांसद व वरिष्ठ नेता तस्लीमुद्दीन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कमर आलम द्वार यह नोटिस दिया गया है.
तस्लीमुद्दीन ने दो दिन पहले बयान दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. राज्य में आये दिन हत्या और लूट हो रही है. किसी की जान सुरक्षित नहीं है. इसलिए पार्टी को नीतीश सरकार से खुद को अलग कर लेना चाहिए.
गौरतलब है कि ऐसे ही मिलते जुलते बयान पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और प्रभुनाथ सिंह ने भी नीतीश कुमार की आलोचना की थी.
तस्लीमुद्दीन के इस बयान के बाद जद यू ने नाराजगी जाहिर की थी. राजद महासचिव श्यामरजक ने भी तस्लीमुद्दीन के बयान की आलोचना की थी.
राजद ने इस मामले पर तस्लीमुद्दीन से कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है.