जनता दल यू ने अपने जिन दो मुस्लिम दावेदारों के टिकट काट दिये वे अब पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ेंग. इन दोनों नेताओं के इस फैसले से जद यू की मुश्किलों बढ़ेंगी.
गौरतलब है कि जनता दल यू ने मगध रेंज के एक मात्र मुस्लिम विधायक दाऊद अली का टिकट काट दिया था. दाऊद डुमराव से पार्टी के विधायक थे. लेकिन दाऊद का टिकट काट कर जद यू ने ददन पहलवान को टिकट दे दिया. पार्टी के इस फैसले से नाराज दाऊद अली ने जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गये हैं. वह अब जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
इसी तरह विगत लोकसभा चुनाव में जद यू के टिकट से भागलपुर से चुनाव लड़ने वाले अबू कैसर को भी पार्टी ने ऐन वक्त पर नाथनगर के टिकट से वंचित कर दिया. अबू कैसेर ने तो जन अधिकार पार्टी से आज ही नामंकन के पर्चे दाखिल कर दिये हैं.
दाऊ अली डुमाराव से सीटिंग विधायक थे. उन्हें पार्टी ने आश्वस्त किया था कि उन्ही को नामांकन भरना है लेकिन बाद में समाज वादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी ददन यादव को पार्टी में शामिल करके जद यू ने उन्हें टिकट दे दिया.
इसी तरह भागलपुर से दो बार चुनाव लड़ने वाले अबू कैसर को भी पार्टी ने निराश किया था.