केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को बिहार के दस जिलों में तूफान व ओला वृष्टि से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। राजनाथ सिंह के इस हवाई यात्रा के दौरान उनके साथ बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे। दोनों नेताओं के बीच इस मामले पर एक बैठक भी होगी।rajnath

 

तूफान प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के साथ ही राजनाथ सिंह मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा करेंगे व केंद्र की ओर से मदद की भी घोषणा कर सकते हैं। इस बीच बिहार सरकार ने तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज कर दिये हैं। राज्य सरकार ने तूफान प्रभावित लोगों को तत्काल अनुदान देने का निर्देश दिया है। साथ ही तूफान प्रभावित इलाकों के जिलाधिकारियों से नुकसान की रिपोर्ट भी मांगी गयी है। मालूम हो कि तूफान प्रभावित इलाकों में विद्युत आपूर्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। उधर, सड़कों पर हजारों की संख्या में गिरे पेड़ों को हटाने का काम जारी है ताकि आवागमन बहाल हो सके। मालूम हो कि बीते दिनों राज्‍य के दस जिलों में तूफान ने भारी तबाही मचाई। इसकी चपेट में आकर दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों घायल हो गए थे।

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427