बिहार में जमीन अधिग्रहण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने – सामने आ गए हैं. आज जहां एक ओर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जमीन नहीं मिल रही, इस वजह से कई योजनाएं लटकी हैं. वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव कह रहे हैं कि राज्य में जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है.
नौकरशाही डेस्क
गडकरी ने कहा कि मैं बिहार को मदद करना चाहता हूं. बिहार में दो लाख करोड़ का काम करने की योजना है. जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा तो काम कैसे किया जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लक्ष्य पूरा नहीं होने की वजह से राशि लौट गई थी. वहीं, इस मामले को लेकर नंद किशोर यादव ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर महीने मॉनिटरिंग की जा रही है. बिहार में दूसरे राज्यों की अपेक्षा जनसंख्या ज्यादा है, ऐसे में जमीन अधिग्रहण में थोड़ी परेशानी होती है. बता दें कि बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार है और दोनों मंत्री भाजपा कोटे से हैं.