दरभंगा जिले के बलहा पंचायत के भदवा चौक के समीप शुक्रवार तड़के नामकरण विवाद में भारतीय जनता पार्टी नेता तेजनारायण यादव के पिता की हत्या के मामले को पुलिस ने भूमि विवाद बताया है। वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा नेता के 71 वर्षीय पिता रामचन्द्र यादव की हत्या एक षड्यंत्र के तहत की गयी है। हत्या भूमि विवाद को लेकर पुरानी दुश्मनी में की गयी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस हत्या में चौक के नामकरण को लेकर कोई विवाद नहीं है।

 

श्री सिंह ने कहा कि हमले में घायल भाजपा नेता कमलदेव यादव उर्फ़ भोला यादव के मीडिया में दिए बयान की भी जांच की जा रही है जिसमें उन्होंने भदवा चौक का नाम ‘नरेंद्र मोदी चौक’ रखने के कारण अपने परिवार पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के परिजनों ने जो बयान दिया है, उसपर कार्रवाई की गयी है। मामले में अबतक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

इस बीच पीड़ित परिवार से मिलने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय आज दरभंगा आने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तड़के भदवा चौक का नाम कथित तौर पर ‘मोदी चौक’ रखे जाने को लेकर अज्ञात लोगों ने बलहा पंचायत के भाजपा अध्यक्ष तेजनारायण यादव के पिता रामचन्द्र यादव की धारदार हथियार से हमला कर दी थी। हमले में भाजपा नेता भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिनका ईलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464