बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के सगमा गांव में गुरूवार की देर रात्रि में एक ही परिवार के मां- बेटी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी।suspected.death

नौकरशाही ब्यूरो,मुकेश कुमार

 

मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त पंचायत सचिव कमलेशवरी सिंह की पुत्रवधु नीलम देवी(48वर्ष)और मृतक की मां राजकुमारी देवी(70 वर्ष)घर में अकेले में थी।घर में आवाज देने पर जब कोई आवाज नही आयी तो गुरूवार की रात आस पड़ोस के ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दिया।चंद्रदीप ने पुलिस गांव आकर दरवाजा खोलकर देखा तो मां और बेटी निवस्त्र अवस्था में मृत पड़ी थी।

पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जमुई भेज दिया है।स्थानीय ग्रामीणो का मानना है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में माँ और बेटी की जान गयी है।गुरूवार की रात्रि से घर में तंत्र-मंत्र बंद कमरे में मां- बेटी का चल रहा था और कोई गांव वाले उससे बोलने से भी डरे और सहमे रहते थे।मृतक के पति सुनीत सिंह बाहर में मजदूरी करता था।चंद्रदीप पुलिस इस मामले की सघन छानबीन में जुट गयी है।

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464