जमुई में गिद्धौर थाने के दारोगा रामानंद सिंह को लालच का फल तब चुकाना पड़ा जब सोमवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।वह साढ़े छह हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे.
लक्ष्मण कुमार द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मे शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी रामानन्द सिंह, सहायक अवर निरीक्षक, गिद्धौर थाना, द्वारा परिवादी से गिद्धौर थाना कांड सं0-198/15 में केस डायरी में मदद करने के लिए 10,000/- रू0 रू0 रिश्वत की मांग कर रहे है।
ब्यूरो के द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में परिवादी द्वारा अनुरोध करने पर आरोपी 8,000/- रू0 पर काम करने को तैयार हुए। सत्यापन के क्रम में ही आरोपी 1,500/- रू0 अग्रिम के रूप में रिश्वत परिवादी से लिया गया।
इस प्रकार रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात विजय कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व मे एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को 6,500/- रू0 रिश्वत लेते हुए गिद्धौर थाना के सामने से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
रिश्वतखोर को आप भी पकड़वा सकते हैं
निगरानी थाना द्वारा जनवरी माह का यह छठा ट्रैपप है.
रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के दूरभाष सं0-0612-2215043, 0612-2215344 एवं 7765953261, पर की जा सकती है।
Comments are closed.