जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. उसने हार्डकोर नक्सली पैरु यादव सहित एक अन्य को पुलिस ने रायफल पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार.jayant.kant

मुकेश कुमार, नौकरशाही ब्यूरो, जमुई

जमुई एस पी जयतंकांत के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी की हार्डकोर नक्सली पैरु यादव अपने ग्रुप के लोगों के साथ लेवी वसूलने और लोगों के साथ मारपीट कर दहशत फैलाने के इरादे से झाझा थाना क्षेत्र में मौजूद है

पुलिस की त्वरित कार्यवाही में गुप्त सूचना मिलते ही जमुई एस0पी0 जयंतकांत के निर्देश पर एएसपी अभियान डीएन पाण्डेय के नेतृत्व में सीआरपीएफ 215 झाझा एसटीएफ और झाझा पुलिस के संयुक्त छापेमारी में झाझा थाना क्षेत्र के बनजामा जंगल से हार्डकोर नक्सली पैरू यादव पिता ईश्वर यादव ग्राम बनजामा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमुई एस पी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली पर कई लूट कांड़ s.h.o पर हमला सहित कई अन्य मामले दर्ज है पैरु यादव हार्डकोर नक्सली मंटू खैरा के दस्ते में भी एक्टिव मेम्बर के रुप में कार्य कर चुका है पूर्व में एरिया कमांडर भी रह चुका है लेवी वसुलने का काम किया करता था

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464