संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा वर्ष 2013 की परीक्षा जयपुर निवासी व प्रशिक्षु आइपीएस गौरव अग्रवाल ने टॉप रैंक प्राप्त किया। गौरव आइआइटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस स्नातक हैं.

गौरव
गौरव

 

और लखनऊ स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा धारी हैं.

यह उनका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में उनका भारतीय पुलिस सेवा में चयन हुआ था।

दिल्ली के मुनीश शर्मा को दूसरा रैंक मिला है जबकि  रचित राज को तीसरा स्थान मिला है। भारती दीक्षित पांचवे स्थान पर रही हैं और वह महिला श्रेणी में टॉप हुई हैं.

वहीं बिहार से दिव्यांशु झा को नौवां रैंक प्राप्त हुआ है जबकि औरंगाबाद के वरुण रंजन की 38वां व प्रेम रंजन सिंह की 62वां रैंक है। सासाराम के अवनीश कुमार को 100वां स्थान हासिल हुआ है जबकि आरा के उत्कृष्ट प्रसून की 101 पोजिशन मिली है. इसी तरह  पटना की प्रेरणा शाही को 109 वां स्थान मिला है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427