एक जवान के पेंशन और छुट्टियों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ भेदभाव संबंधी वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सफाई देते हुए कहा है कि केन्द्रीय सशस्त्र बल जवानों के कल्याण को लेकर संवेदनशील हैं और हर स्तर पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है।
सीआरपीएफ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है,“ बल अपने जवानों के कल्याण के प्रति बेहद संवेदनशील है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जाते हैं। कोई बड़ी घटना होने या उपलब्धि पर महानिदेशक और वरिष्ठ अधिकारी उनसे मिलकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं। ”
बल की ओर से यह भी कहा गया है कि इस जवान ने किसी संगठन की शिकायत नहीं की है और उसने विभिन्न मुद्दों पर अपनी आकांक्षा जाहिर की है। वेतन की समानता के बारे में वक्तव्य में कहा गया है कि केन्द्रीय बलों ने सातवें वेतन आयोग के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। सरकार ने कुछ सिफारिशों को स्वीकार भी किया है। पेंशन की समानता पर सीआरपीएफ ने कहा है कि सरकार ने नयी पेंशन योजना शुरू की है जिसमें सभी कर्मचारियों को पेंशन निधि में अांशिक योगदान करना होता है ।