सुप्रीम कोर्ट वरिष्ठतम न्यायाधीश आर एम लोढ़ा भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. वह जस्टिस पी.सताशिवम का स्थान लेंगे.LODHA
जस्टिस लोढ़ा 27 अप्रैल से भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद भार संभालेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.

वर्तमान मुख्य न्यायाधीश पी. सतशिवम 26 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस लोढ़ा मुख्य न्यायाधीश के पद पर महज सितम्बर 2014 तक रहें और फिर रिटायर कर जायेंगे.

जस्टिस लोढ़ा इस समय कोयला घोटाले, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था जिसके तहत सांसदों व विधायकों के खिलाफ अदालतों में लंबित आपराधिक मुकदमों की सुनवाई एक साल में पूरी करने का आदेश दिया था.

जस्टिस लोढ़ा मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1949 में हुआ था. उनके पिता एसके मल लोढ़ा भी राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे.

जस्टिस आरएम 1994 में वे राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए और 15 दिन बाद उन्हें बांबे हाईकोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया. वे 13 वर्ष तक बांबे हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427