दिल्ली पुलिस ने कहा है जिस कमरे में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित बदसलूकी हुई है उसमें कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। मुख्य सचिव के साथ सोमवार मध्य रात्रि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर कथित बदसलूकी मामले की जांच पडताल के सिलसिले में दिल्ली पुलिस आज उनके आवास पहुंची और साक्ष्यों को खंगाला।
पुलिस उपायुक्त उत्तर हरेन्द्र कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस कमरे में यह घटना हुई है, उसमें कोई कैमरा नहीं था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास परिसर में 21 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनमें से 14 ही चालू हैं और सात की रिकार्डिंग बंद है। कैमरे 40 मिनट पीछे चल रहे हैं। श्री सिंह ने बताया कि 21 सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग और हार्ड डिस्क जब्त की गई है।
पुलिस ने अभी मुख्यमंत्री से कोई पूछताछ नहीं की है। घटना के समय श्री केजरीवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी(आप) के दो विधायकों अमानतुल्ला खां और प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार किया है। दोनों विधायक फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।