केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी दरें खोजने के लिए दिल्‍ली में एक मोबाइल एप ‘जीएसटी रेट्स फाइंडर’ लांच किया, जो फि‍लहाल एंड्रॉयड प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. यह जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो जाएगा. इस मोबाइल एप से उपयोगकर्ताओं (यूजर्स) को विभिन्न वस्‍तुओं और सेवाओं की जीएसटी दरों को खोजने में मदद मिलेगी.

नौकरशाही डेस्‍क

यह एप किसी भी स्मार्ट फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है और डाउनलोड हो जाने के बाद यह ऑफलाइन मोड में भी कार्य कर सकता है. उपयोगकर्ता किसी भी वस्‍तु या सेवा का नाम अथवा अध्‍याय शीर्षक दर्ज करके किसी भी वस्‍तु अथवा सेवा की जीएसटी दर को निर्धारित कर सकते हैं. सर्च बॉक्‍स में जो भी नाम लिखा जाएगा उससे संबंधित सभी वस्तुओं और सेवाओं की सूची सर्च रिजल्‍ट के रूप में उभर कर सामने आ जाएगी.

उपयोगकर्ता विवरण की सूची को नीचे की ओर स्क्रॉल कर सकते हैं और जैसे ही वे सूची में शामिल किसी भी विशिष्ट आइटम पर क्लिक करेंगे तो डिस्प्ले विंडो सामने आ जाएगी. इसमें जीएसटी दर, वस्तुओं या सेवाओं का वर्णन और नामकरण की सुसंगत प्रणाली (एचएसएन) का अध्याय शीर्षक जैसे विवरण नजर आएंगे. सीबीईसी ने भी एक जीएसटी रेट फाइंडर अपने पोर्टल cbec-gst.gov.in  पर उपलब्‍ध कराया है, ताकि करदाताओं को वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर लागू जीएसटी दर के बारे में पता लग सके.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464