चुनावी मौसम की आहट के पहले  बिहार सरकार ने अनेक आईपीएस अफसरों का फेरदल कर दिया है. इसके तहत विकास वैभव पटना के एसएसपी बनाये गये हैं.

Vikas Vaibhav patna new ssp
Vikas Vaibhav patna new ssp

जबकि पटना के एसएसपी जीतेंद्र राणा को पूर्वी चम्पारण भेज दिया गया है.

 

1998 बैच के रत्न संजय को मगध का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है.  99 बैच के आईपीएस उपेंद्र कुमार सिन्हा को बिहार सैन्य पुलिस का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है.

जबकि मगध क्षेत्र के डीआईजी शालीन को केंद्रीय क्षेत्र पटना का पदभार दिया गया है. वैशाली के एसपी चंद्रिका प्रसाद को पुलिस अकादमी का सहायक निदेश बनाया गया है. विकास वैभव को पटना का एसएसपी बना दिया गया है. वह जीतेंद्र राणा की जगह लेंगे. वैभव पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. जबकि पटना के एसएसपी जीतेंद्र राणा को अब पूर्वी चम्पारण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

इसी तरह पूर्वी चम्पारण के एसपी सुनील कुमार को रेलवे के पुलिस महानिरीक्षक का सहायक बना दिया गया है. जबकि गया के सिटी एसपी राकेश कुमार को वैशाली का एसपी बनाया गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464