मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महराजगंज चुनाव नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद इस जीत पर ज्यादा न इतराये.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार द्वारा भाजपा पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने के आरोप को नजर अंदाज करते हुए कहा कि इस नतीजे से एनडीए गठबंधन पर कोई असर नहीं पडे़गा.
महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में राजद उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह ने जदयू के पीके शाही को लगभग एक लाख 37 हजार वोटों से हराया।
हार के बाद जदयू ने भाजपा पर असहयोग का आरोप लगाया था. में कमी का आरोप लगाया था.
नीतीश ने कहा, ‘भाजपा के साथ हमारा गठबंधन बरकरार है.उपचुनाव में एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया है.’
दिल्ली से लौटे नीतीश ने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि यह उपचुनाव स्थानीय मुद्दों पर आधारित था, इसलिए इसके नतीजे से चिंतित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा राजद को ज्यादा इतराना नहीं चाहिए.
दूसरी तरफ, उपचुनाव में राजद द्वारा अपनी सीट बरकरार रखने के नीतीश के बयान से असहमति जताते हुए राज्य के भाजपा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे दरअसल एनडीए गठबंधन की हार है।
वास्तव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जदयू के बयानबाजी करने से ही मतदाता बेहद खफा थे।