जीबी प्रधान ने केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष पद संभाल लिया है.उन्हें ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिर्दित्य सिंधिया ने पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलायी.gb.pradhan

प्रधान 1977 बैच के रिटार्यड आईएएस अधिकारी हैं.

वह इस पद पर दिसम्बर 2017 तक रहेंगे. इससे पहले इस पद पर प्रमोद देव थे जो अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.

इससे पहले प्रधान अनेक मंत्रालयों में अपनी सेवायें दे चुके हैं.

वह 2003 से 2011 तक ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, अतिरिक्त सचिव और विशेष सचिव के पदों पर भी काम कर चुके हैं.

विद्युत विनियामक आयोग (सीईआरसी) का गठन 1998 में किया गया था. आयोग का उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में संतुलित प्रतिस्पर्धा, ऊर्जा संचरण के गुणवत्ता में सुधार के साथ साथ निवेश संवर्धन के लिए काम करता है.

आयोग का काम यह भी है कि वह विद्युत की मांग और आपूर्ति में आने वाली संस्थानिक बाधाओं पर सरकार को सलाह दे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464