ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल के ताजा आंकड़ों से पता चला है कि भाजपा भक्ति के आरोपों में घिरे जी न्यूज के दर्शकों में भारी कमी आयी है और वह टॉप पांच रैंकिग से बाहर चला गया है.
ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल(बीएआरसी) का यह सर्वे 23 जुलाई 2016-29 जुलाई 2016 के बीच का है.
गौरतलब है कि जी न्यूज चैनल खुद को देश का टॉप रैंक चैनल का दावा करता रहा है लेकिन बीते हफ्ते के आंकड़ें उसकी नींद हराम करने के लिए काफी है. जी न्यूज के दर्शकों में भारी कमी की एक वजह सोशल मीडिया पर उसके बॉयकाट के अभियान का भी कारण माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस चैनल के खिलाफ आरोप लगते रहे हैं कि वह भारतीज जनता पार्टी और पीएम मोदी के गुणगान में लगा रहता है और अन्य पक्षों की खबरें तोड़ मरोड़ कर पेश करता रहा है.
याद रहे कि जी न्यूज के एडिटर सुधीर चौधरी हैं जिन पर जिंदल से सौ करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया था और इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. जब कि इस चैनल के मालिक सुभाष चंद्रा हैं जिन्हें हाल ही में भाजपा ने राज्य सभा का सदस्य बनवाया है.
बीएआरसी की रैंकिंग उसकी वेबसाइट पर दी गयी है. यहां देखें देश के पांच टॉप न्यूज चैनल्स की रैंकिंग.
- आज तक
- इंडिया टीवी
- इंडिया न्यूज
- एबीपी न्यूज
- न्यूज नेशन