छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एक पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते दबोच लिया है.एएसआई ने जुआ खेलने वालों से रिश्चत की मांग की थी.
एएसआई पराख राम साहू शुरगांव पुलिस थाने में तैनात है.उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
अमर अउजाला डॉट कॉम के अनुसार गांधारी गांव के निवासी राजेश साहू ने एएसआई पारख राम के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. दर असल राजेश साहू और उसके पांच साथियों को पुलिस ने 26 मार्च को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.पर बाद में उन्हें अदालत से जमानत मिल गई थी।
एएसआई पारख राम ने चालान भरने के नाम पर सभी युवकों से एक-एक हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद राजेश ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी.
भ्रष्टाटाचार निरोधी दस्ते ने मौका पाते ही एएसआई को धर दबोचा.
पिछले तीन महीने में भ्रष्टचार निरोधी ब्यूरो ने छह अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.