नौसेना प्रमुख पद पर नियुक्ति में अपनी अनदेखी से नाराज वरिष्ठ कमांडर वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है, उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है.
सिन्हा की शिकायत थी की उनके जूनियर एडमिरल आरके धवन के नौसेना प्रमुख बनाया गया है. धवन ने पिछले दिनों नौसेना प्रमुख का पद संभाला था.
नौसेना की पश्चिमी कमान प्रमुख सिन्हा ने नौसेनाध्यक्ष पद पर एडमिरल आरके धवन की नियुक्ति के बाद सरकार से सेवानिवृत्ति का आग्रह किया था. रक्षा मंत्रलय के अधिकारिक सूत्रों ने इसकी तस्दीक करते हुए कहा कि सिन्हा की ओर से आए प्रस्ताव पर विचार करने के बाद उसे स्वीकार कर लिया गया है.
साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था होने तक वाइस एडमिरल एआर कर्वे को पश्चिमी कमान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सैन्य सेवा में अपने से कनिष्ठ धवन के नौसेनाध्यक्ष पद संभालने के बाद सिन्हा ने बीते गुरुवार को अनदेखी की शिकायत की थी. साथ ही अपने पत्र में उन्होंने साफ कहा था कि अगर उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया गया तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.