आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा में हुई गड़बड़ी में सुधार कर ली गयी है और रिवाइज्ड कटऑफ जारी कर दी गयी है.
चार दिन पहले जारी कट ऑफ में राजस्थान बोर्ड की जनरल कट ऑफ 345 अंक थी जबकि एसटी श्रेणी की कट ऑफ 383 अंक जारी कर दी गई थी. यह सब को पता है कि रिजर्व कैटेगरी का कटऑफ जनरल से कम होता है.
गुरुवार को जेईई एडवांस की ओर से रिवाइज्ड पर्सेंटाइल स्कोर जारी किया गया इस प्रकार 9 राज्यों की करीब 24 श्रेणियों में परिवर्तन हुआ है. आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस के स्कोर के साथ ही संबंधित बोर्ड के टॉप-20 पर्सेंटाइल में आना अनिवार्य होता है.
परिवर्तन इन 9 राज्यों में हुए हैं. बिहार, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, त्रिपुरा पश्चिम बंगाल स्टेट बोर्ड की कई श्रेणियों में बदलाव किया है.