जेईई मेन की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सीबीएससी ने अपनी वेबसाइट पर उनकी सहायता के लिए चार मौक टेस्ट पेपर अपलोड कर दिया है.परीक्षा अप्रैल में होनी है.
जईई मेन की परीक्षा अप्रील में होनी है. इसके लिए लाखों छात्र तैयारी में जुटे हुए हैं.छात्र अब जेइइ मेन का प्रैक्टिस वेबसाइट पर कर सकेंगे. इसकी सहायता से छात्र ऑनलाइन परीक्षा में अपनी स्पीड और एक्यूरेसी का आकलन कर सकेंगे. यह परीक्षा बीइ और बीटेक में एडमिशन के लिए 9, 11, 12 और 19 अप्रैल को होगी. वहीं, ऑफलाइन परीक्षा छह अप्रैल को ली जायेगी.
जेइइ मेन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से शुरू है. इसकी अंतिम तिथि 26 दिसंबर है.
वर्ष 2013 में आइआइटी के 16 संस्थानों, आइएसएम धनबाद व अन्य संबद्ध संस्थानों में नामांकन के लिए देश भर से 20834 युवाओं ने क्वालिफाइ किया था. इनमें बिहार के 846, पश्चिम बंगाल के 690 और झारखंड के 676 विद्यार्थी शामिल थे. पटना केंद्र से 710 छात्रों ने कामयाबी हासिल की थी.