इंजिनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट में कई छात्रों ने शिकायतकी है. उनका दावा है कि गलत नम्बरों से उनकी उत्तर पुस्तिका जारी हुई है.cbse

जेईई मेन का रिजल्ट पिछले हफ्ते ही घोषिता किया गया है.

इधर सीबीएसई ने इन गड़बड़ियों को सुधारने का आश्वासन दिया है. ध्यान रहे कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन सीबीएससी ही करता है.

दैनिक जागरण के अनुसार सीबीएसई दफ्तर में शिकायत करने पहुंचे गोरखपुर के परीक्षार्थी अमित तिवारी के परिजनों के मुताबिक, अमित के रोल नंबर के लिए वेबसाइट पर जो उत्तर पुस्तिका डाली गई है, वह गलत है. प्रश्न पत्र का सेट भी उसे दिए गए सेट से अलग है.

कई अन्य अभिभावकों ने भी ऐसी ही शिकायत की है. सीबीएसई ने सभी को जल्दी ही इस विसंगति को दूर करने का भरोसा दिलाया है.

ध्यान रहे की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने  जांच प्रक्रिया को पार्दर्शी बनाने के लिए जेईई, मेन की उत्तर पुस्तिका सार्वजनिक करने का फैसला लिया था. इसी के तहत सभी छात्रों की उत्तर पुस्तिका इंटरनेट पर डाली गयी है.

इससे पहले सिर्फ परीक्षा परिणाम ही सार्वजनिक किया जाता था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427