इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2013 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.ahref=”https://naukarshahi.com/archives/5403/jee” rel=”attachment wp-att-5404″>jee

इस परीक्षा में पास छात्र देश के इंजिनियरिंग संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे. साथ ही मेन में पास छात्र जेईई एडवांस में परीक्षा के देने के पात्र होंगे.

अपना रिजल्ट यहां देखें

वेबसाइटhttp://jeemain.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है. जेईई मेन में 10.70 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें से सफल स्टूडेंट की रैंक जारी की जाएगी.

जेईई मेन में सफल टॉप 1.50 लाख स्टूडेंट ज्वाइंट इंट्रेंस टेस्ट (जेईई) एडवांस 2013 में शामिल होंगे.

इस पीक्षा से देश की 15 आईआईटी और आईएसएम धनबाद में एडमिशन के लिए कराया जाएगा. आईआईटी दिल्ली की देखरेख में टेस्ट होना है. दो जून को टेस्ट कराया जाएगा.
जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए आठ मई से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. जो कि 13 मई तक चलेगा.

गौरतलब है कि मेन की परीक्षा सीबीएससी ने ली है. इसके बाद एडवांस की परीक्षा आईआईटी द्वार आयोजित की जायेगी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427