जेएनयू छात्र संगठन अध्यक्ष कन्हैया के साथ हो रहे सरकरी रवैये पर अब एबीवीपी का एक धड़ा विरोध में आ गया है और जेएनयू यूनिट के जॉइंट सेक्रेटरी प्रदीप नरवाल समेत तीन पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है.
इस्तीफा देने वालों में विद्यापरिषद के एसएसएस इकई के अध्यक्ष राहुल यादव और एसएस इकाई के सचिव अंकित हंस ने भी इस्तीफा दिया है. प्रदीप नरवाल ने फेसबुक पर लिखा है कि जेएनयू के ताजा घटनाक्रम और मनुस्मृति और रोहित वेमुला मामले में विद्यार्थी परिषद के रवैये के विरोध में इस्तीफा दे दिया है.
इन छात्र नेताओं ने कहा कि जेएनयू के घटनाक्रम के बाद केंद्र सरकार द्वारा छात्र नेताओं पर कोर्ट परिसर में हमला, मीडिया पर हमला और प्रोफोसरों के साथ ज्यादती को मूकदर्शक बनके देखने का व्यवहार किसी भी तरह समर्थन के काबिल नहीं है. नरवाल ने लिखा है कि विचारों की असमानता रखने वालों के खिलाफ ऐसी कार्वाई , समूचे जेएनयू को राष्ट्रविरोधी बताना और जेएनयू को बदनाम करने की किसी भी कोशिश का समर्थन नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकार के कभी मुख्यपत्र बने नहीं रह सकते जो छात्र समुदाय का दमन करने में भरोसा करती हो.