असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक जे एन चौधरी को देश के अतिविशिष्ट लोगों को सुरक्षा देने अपहरण व आतंक विरोधी एनएसजी का महानिदेशक बनाया गया है.
एनएसजी यानी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों को ब्लैक कैट भी कहा जाता है. इसके जवान अपने सरों पर काले कपड़े बांधते हैं.
आतंकवाद रोधी संघीय सुरक्षा बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(एनएसजी) के महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.
1978 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी चौधरी ब्लैक कैट कमांडोज बल का नेतृत्व करेंगे जो आतंकवादरोधी मुहिम, अपहरणरोधी मुहिम और अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं. चौधरी इस पद पर अगले डेढ़ साल तक रहेंगे. चौधरी हाल तक असम के पुलिस महानिदेशक के रूप में काम कर चुके हैं.
चौधरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि ली हुई है.
चौधरी एनएसजी के 28वें महानिदेशक के तौर पर नियुक्ति से पहले उन्होंने कई साल तक खुफिया विभाग में काम किया है.
चौधरी, अरविंद रंजन का स्थान लेंगे जो सीआईएसएफ के महानिदेशक बनाये गये हैं.