बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी  को  अरुण जेटली द्वार घिड़की देते हुए सुब्रमणियम स्वामी को हद में रहने कि हदायत के बाद अब स्वामी ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम की बर्खास्तगी की मांग से खुद को किनारा कर लिया है.subramanyam_swamy_s_650_062316093646

 

सुब्रमणियम स्वामी ने  कहा है कि अगर अरविंद को सरकार सब जान कर भी कुछ नहीं कह रही, तो मैं अपनी मांग वापस लेता हूं.

 

स्वामी ने ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार ये कहती है कि वह अरविंद सुब्रमण्यम के बारे में सब जानते हैं, लेकिन फिर भी वह उनके लिए काफी महत्व रखते हैं तो फिर मैं उनके निलंबन की मांग छोड़ दूंगा.’ सुब्रमणियम ने कहा है कि एक राष्ट्रवादी होने के नाते मैं इस बात से आहत हूं कि भारत सरकार का कोई व्यक्ति अमेरिकी कांग्रेस से अनुरोध करेगा कि वह भारत को ठीक करे.

सुब्रमणियम स्वामी ने ट्विट किया कि If BJP Union govt says that we know all about AS but still he is an asset, then I will suspend my demand and wait for events to prove truth

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि ‘मुझे वाकई बहुत हैरानी है कि कैसे एक देशभक्त विदेश में जाकर अपने ही देश के कान मरोड़ने की सलाह दे सकता है. अगर ऐसे शख्स को माफ किया जा सकता है तो मैं अपनी मांग वापस लेता हूं.’

If an Indian?, held patriotic, can advise a foreign nation where he works, to twist India’s arm, is to be forgiven, then I suspend my demand

उधर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार को अरविंद पर पूरी तरह से भरोसा है और सरकार के लिए ‘उनकी सलाह काफी महत्व रखती है.’

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427