जेपी सेतु : मिट्टी का कटाव जारी रहा तो कई और जगह धंस सकती है एप्रोच रोड

-चालू होने के तीन सप्ताह बाद भी नहीं पूरा हुआ काम
पटना

जेपी सेतु : मिट्टी का कटाव जारी रहा तो कई और जगह धंस सकती है एप्रोच रोड

जेपी सेतु एप्रोच रोड पर सोमवार को सड़क धंस गयी थी, जिसकी मंगलवार को तड़के मरम्मत कर दी गयी, लेकिन जरूरी कदम नहीं उठाये गये तो सड़क धंसने की घटना अन्य जगहों पर भी हो सकती है. इसकी बड़ी वजह कई जगहों से लगातार हो रहे मिट्टी का कटाव माना जा रहा है. एप्रोच रोड को पुल का उद्घाटन करने के लिए आनन-फानन में बना तो लिया गया, लेकिन सड़क के दोनों तरफ मिट्टी को खिसकने से रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं किये गये. कुछ जगहों पर बोरा डाल कर अस्थायी व्यवस्था की गयी है तो कई जगहों पर वह भी नहीं दिखाई देता है. एप्रोच रोड पर वाहनों के लोड को देखते हुए उसे दोनों तरफ से बोल्डर डालकर मिट्टी को बिठाने की जरूरत थी. ऐसा नहीं होने के कारण नयी केवाल मिट्टी जगह-जगह से धंस रही है. उसके बड़े-बड़े चट्ट गिरने से दो जगह तो एप्रोच रोड का एक से डेढ़ फीट पास तक का हिस्सा ढह चुका है जबकि दो-तीन अन्य जगहों पर यह शुरुआती दौर में हैं. सोनपुर सिरे के एप्रोच रोड के दोनों तरफ कई जगह अभी बालू गिराने का काम भी पूरा नहीं हुआ है. कई जगह एप्रोच रोड की ऊंचाई इतनी कम है कि गंंगा में जलस्तर बढ़ने के बाद सड़क पर भी पानी आ जायेगा. एप्रोच रोड की रेलिंग बनाने का काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है. पुल से पानी निकालने की व्यवस्था भी पूरी तरह नहीं की जा सकी है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464