बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक की खबर को झूठ और अफवाह बताने वाले सचिव परमेश्वर राम को आखिरकार राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दियाउनका सस्पेंशन सोमवार रात को हुआ.
परमेश्वर राम को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया था. गौरतलब है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के क्लर्कों की नियुक्ति परीक्षा के दो चरण में प्रश्नपत्र लीक हुआ था. चार चरणों में चलने वाली इस परीक्षा के दो चरण हो चुके थे. इस परीक्षा में साढे अठाहरह लाख अभ्यर्थी शामिल होने थे.
इस बीच र पेपर लीक की जांच जुटी एसआईटी ने राजधानी के 40 कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता की जांच शुरू कर दी है। इन कोचिंग संस्थानों ने स्टूडेंट से लाखों रुपए वसूले और उन्हें बीएसएससी का पर्चा उपलब्ध कराया. ऐसा अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है.