MUZAFFARPUR RAPE तेजस्वी ने नीतीश को भी ललकारा

जोकीहाट उपचुनाव के वोटों की गिनती अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से रुझान आ रहे हैं उससे यह अब तय हो गया है कि राजद के शाहनवाज आलम, जदयू प्रत्याशी मुर्शीद आलम को करारी शिकस्त देंगे.

 

 

14वें राउंड में RJD कैंडिडेट शाहनवाज आलम को 16299 वोटों की बढ़त, आरजेडी को 43,808, जदयू को 27509 वोट मिले हैं. इस सीट पर कुल नोट मतों की संख्या 1699 है. अब तक कुल 87023 वोट की काउंटिंग हो चुकी है.

गौरतलब है कि 29 मई को चुनाव हुआ था. यह सीट जदयू के सरफराज आलम के इस्तीफे के बाद खाीली हो गयी थी. सरफराज जदयू छोड़ राजद में आ गये थे और अपने पिता की सीट पर लोकसभा चुनाव जीते थे. इसी सीट पर चुनाव हुआ है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464