यह बात पहले कानाफूसी के बाद अब सार्वजनिक चर्चा का विषय बनता जा रहा है के लालू प्रसाद के बड़े बेटे व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी स्वामी रामदेव की भतीजी से तय होने वाली है.
समाचार चैनल ‘आज तक’ और इंडिया टुडे में सुजीत झा की रिपोर्ट के अनुसार इस बात के संकेत दोनों के बीच हाल के दिनों में बढ़ी नजदीकियों से भी मिल रहे हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्र बताते हैं कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं. खबर यह भी है कि रामदेव ने लालू प्रसाद के दामाद को अपने पतंजलि उत्पादों का बिहार में डिस्ट्रिब्यूटर भी बनाया है.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद और स्वामी रामदेव के बीच राजनीतिक दृष्टिकोण में छत्तीस का आंकड़ा रहा है.
कुछ महीने पहले यह खबर काफी सुर्खियों में थी कि राम देव अचानक लालू से मिलने दिल्ली उनके आवास पर गये थे. तब वह अपने पतंजलि उत्पादों को उनके घर ले गये थे. उस समय लालू ने उनके उत्पादों की तारीफ की थी.
गौरतलब है कि इससे पहले राबड़ी देवी ने कहना था कि बेटों की शादी के बाद छठ मनाया जायेगा.