भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार तथा राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद समेत 8 सांसदों को इस वर्ष के लोकमत आजीवन योगदान पुरस्कार से नवाजा जायेगा।
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू गुरूवार को एक समारोह में इन सांसदों को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। लोकमत संसदीय अवार्ड जूरी बोर्ड ने इन सांसदों का चयन किया है। पुरस्कार पाने वाले अन्य सांसदों में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी के अलावा बिहार से लोकसभा सदस्य रमा देवी , द्रमुक सांसद कनिमोझी, कांग्रेस की छाया वर्मा और भाजपा के निषिकांत दुबे शामिल हैं।
जूरी के सदस्यों में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला , तृणमूल कांग्रेस के प्रो सौगत राय, राकांपा सांसद प्रफुल्ल पटेल , लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप,वरिष्ठ टी वी पत्रकार रजत शर्मा और एच के दुआ आदि शामिल हैं। वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता जूरी बोर्ड के सदस्य सचिव हैं। लोकमत संसदीय अवार्ड के विजेताओं का चयन सभी 780 सांसदों के योगदान का अध्ययन करने के बाद किया गया है।