विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले बिहार सरकार ने ‘पूरे घर के बदल डालूंगा’ वाले अंदाज में पुलिस महकमे में शनिवार को भारी फेरबदल कर दिया। 40 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया और चार आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।ips

बिहार सरकार ने एक झटके में राज्य के 18 जिलों के एसपी को चित करने के साथ कुल चालीस आईपीएस अफसरों को बदल दिया है. इस बदलाव से आईपीएस सर्कल में कोहराम सा मच गया है.

इस कार्रवाई को चुनाव पूर्व मशक्कत के रूप में देखा जा रहा है. चूंकि चुनावी बिगुल बजने के बाद यह काम बिहार सरकार नहीं करसती ऐसे में इन तबादलों को चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.

जिन अठारह जिलों के एसपी बदले गये हैं उनमें सहरसा, खगड़िया, बेतिया, मधुबनी, बगहा, नवगछिया, सुपौल, कटिहार, गोपालगंज, रोहतास, कैमूर, सीवान, अररिया, शेखपुरा, मधेपुरा,अरवल,शिवहर और नालंदा शामिल है। पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में नए सिटी एसपी की तैनाती की गई है। धूरत सायली सबला राम पटना पूर्वी की सिटी एसपी बनाई गई हैं।

इसके साथ ही विजिलेंस ब्यूरो के एडीजी रविन्द्र कुमार को डीजी की कोटि में प्रोन्नति देकर सिविल डिफेंस का डीजी बनाया गया है। उनके पास विजिलेंस ब्यूरो का भी प्रभार रहेगा। गृह विभाग ने शनिवार को तबादलों की अधिसूचना जारी कर दी।

 

तबादलों की सूची

 

नाम कहां थे कहां गए
रविन्द्र कुमार एडीजी विजिलेंस डीजी सिविल डिफेंस, विजिलेंस ब्यूरो का अतिरिक्त प्रभार
अजिताभ कुमार आईज बीएमपी आईजी(सुरक्षा) स्पेशल ब्रांच का अतिरिक्त प्रभार
प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पदस्थापन की प्रतीक्षा में डीआईजी मुजफ्फरपुर
उपेन्द्र कुमार सिन्हा डीआईजी बीएमपी डीआईजी भागलपुर
शालीन डीआईजी पटना डीआईजी बीएमपी
मो. मंसूर अहमद कमांडेंट बीएमपी-11 आईजी के सहायक(प्रशिक्षण)
चंद्रिका प्रसाद सहायक निदेशक पुलिस एकेडमी आईजी बीएमपी के सहायक
विनोद कुमार मुजफ्फरपुर रेल एसपी एसपी सहरसा
राजेश कुमार एसपी मधुबनी कमांडेंट बीएमपी-5
अनिल कुमार सिंह एसपी गोपालगंज एसपी खगड़िया
विनय कुमार कमांडेंट बीएमपी-10 एसपी बेतिया
धीरज कुमार एसपी शेखपुरा कमांडेंट बीएमपी-9
मो.अख्तर हुसैन आईजी के सहायक(कल्याण) एसपी मधुबनी
क्षत्रनील सिंह एसपी कटिहार कमांडेंट बीएमपी-10, बीएमपी-16 का अतिरिक्त प्रभार
आनंद कुमार सिंह कमांडेंट बीएमपी-16 एसपी-बगहा
पंकज सिन्हा एसपी-सहरसा एसपी नवगछिया
शेखर कुमार एसपी नवगछिया कमांडेंट होमगार्ड
सुनील कुमार रेल आईजी के सहायक एसपी विजिलेंस ब्यूरो
विजय कुमार वर्मा एसपी अररिया आईजी के सहायक (निरीक्षण)
सुनील कुमार नायक एसपी कैमूर एसपी एटीएस
कुमार एकले एसपी एसटीएफ एसपी सुपौल
शिव कुमार झा एसपी शिवहर एसपी विजिलेंस ब्यूरो
सिद्धार्थ मोहन जैन एसपी नालंदा एसपी कटिहार
पंकज राज एसपी-सुपौल कमांडेंट बीएमपी-1
शिवदीप लाण्डे एसपी रोहतास एसपी एसटीएफ
राजेश त्रिपाठी आईजी बीएमपी के सहायक आईजी के सहायक (कल्याण)
मो. शफीउल हक एसपी बगहा कमांडेंट बीएमपी-11
किम कमांडेंट होमगार्ड एसपी आर्थिक अपराध इकाई
विकास वर्मन एसपी सीवान कमांडेंट बीएमपी-3
नताशा गुड़िया कमांडेंट बीएमपी-5 एसपी गोपालगंज
मानवजीत सिंह ढिल्लो एसपी अरवल एसपी रोहतास
हरप्रीत कौर एसपी(कमजोर वर्ग) एसपी कैमूर
सौरभ कुमार साह एसपी बेतिया एसपी सीवान
सुधीर कुमार पोरिका सिटी एसपी पटना पूर्वी एसपी अररिया
धूरत सायली सबलाराम एसपी खगड़िया सिटी एसपी पटना पूर्वी
राजेन्द्र कुमार भील सिटी एसपी मुजफ्फरपुर एसपी शेखपुरा
आशीष भारती एसपी मधेपुरा एसपी विजिलेंस ब्यूरो
रविरंजन कुमार एसडीपीओ खगड़िया सदर सिटी एसपी गया
अवकाश कुमार एसडीपीओ महाराजगंज सिटी एसपी भागलपुर
आनन्द कुमार एसडीपीओ समस्तीपुर सिटी एसपी मुजफ्फुरपुर
दिलीप कुमार मिश्रा एसपी विजिलेंस ब्यूरो एसपी अरवल

 

 

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464