शीर्ष स्तर के एक माओवादी की गिरफ्तारी के दूसरे दिन ही झारखंड पुलिस ने पलामू में 12 माओवादियों को मार गिराया है.
पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ के बाद उसने छह राइफलें भारी संख्या में कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि माओवादियों के खिलाफ़ सोमवार देर रात हुई इस कार्रवाई में पलामू पुलिस के साथ कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पलामू के जंगलों में पुलिस अब भी तैनात है.
उधर बीबीसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पलामू ज़िले के सतबरवां पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बकौरिया जंगल क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई.
पुलिस का कहना है कि तमाम शव बरामद कर लिये गये हैं.
गौर तलब है कि झारखंड माओवाद प्रभावित राज्यों में से एक है. पिछले वर्ष चुनाव के दौरान माओवादियों ने पुलिस दस्ता पर हमला करके आठ जवानों की जान ले ली थी.