सुकमा में नक्सली हमले की आंच  मद्म भी नहीं हुई ती कि कल शाम झारखंड में नक्सलियों ने खनन विभाग के चार अधिकारियों का अपहरण करने की खबर है.

यह वारदात पश्चिम सिंहभूम जिले से रोरो के पास एक एस्बेस्टस कदान से अंजाम दी गयी. इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने भी की है.

रोरो का एस्बेस्टस खदान चाईबासा के निकट मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तहत है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नक्सलियों ने अधिकारियों के ड्राइवर को छोड़ दिया, जिसने आकर घटना की जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और चारों अधिकारियों की तलाश में अभियान जारी है.

पिछले दिनों ही छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में बीएसफ के 14 जवान शहीद हो गये थे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464