झारखंड सरकार ने कहा कि राज्य के मीडियाकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल ने बताया कि राज्य के मीडियाकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा की तर्ज पर ही मीडिया कर्मियों को भी स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।
डॉ. वर्णवाल ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि अधिक से अधिक मीडिया कर्मी को इसका लाभ मिल सके। इसके कार्यान्वयन के लिए गठित समिति की बैठक में कई सुझाव प्राप्त हुए हैं। इन सुझावों पर भी समग्रता से विचार कर जल्द ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग इसे कार्यान्वित करेगी। प्रधान सचिव ने कहा कि अत्यंत दुष्कर परिस्थितियों में भी मीडिया रिपोर्टिंग का कार्य करना तथा राज्य हित में जनहित में खबरों का प्रसारण करना मीडिया की चुनौती रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा से इन्हें भी इलाज के लिए सुविधा मिलेगी।